बालोद। जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कसहीकला गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। खेत जुताई के दौरान ट्रेक्टर खेत में फंस गया जिसे निकालने के लिए दूसरे ट्रेक्टर की मदद ली गई। फंसे ट्रेक्टर को निकालने के लिए आए दूसरे ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान खेत में फंसे ट्रेक्टर में चालक सवार था और ट्रेक्टर को संभालने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक खेत में फंसा ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे फंस गया। कीचड़ होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।