भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के अंतर्गत समस्त थर्ड पार्टी अलॉटी व उपभोक्ताओं को बकाया बिलों के भुगतान पर 27 फरवरी तक ही छूट मिलेगी। एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत बकाया बिलो के भुगतान पर दी जाने वाली छूट की अंतिम तारीख 27 फरवरी निर्धारित की गई है। 1 मार्च व उसके बाद बकाया बिलो के भुगतान पर ब्याज एवम पेनल सरचार्ज में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकेगी।
बता दें कि बीएसपी प्रबन्धन द्वारा 1 नवंबर से एमनेस्टी स्कीम लागू की गई है जिसमें बकाया बिलो के ब्याज में 50 प्रतिशत एवम दुकान के पेनल सरचार्ज में 20 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत दी जा रही छूट का लाभ अधिकतर उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाया बिलो का भुगतान कर लिया गया है लेकिन अभी भी कुछ उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा सका है। ऐसे उपभोक्ता यदि छूट का लाभ लेना चाहते हैं तो 27 फरवरी तक तमाम बकाया बिलों का भुगतान कर दें।