अहमदाबाद (एजेंसी)। चार मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से धोने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज कब्जाने पर होगी। 12 मार्च से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैच खेले जाएंगे। टी-20 फॉर्मेट में भारत-इंग्लैंड दोनों का ही रिकॉर्ड अच्छा है। कई इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के चलते भारतीय पिच और यहां के मैदानों के अभ्यस्त हो गए हैं, यह बात मेहमानों के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकती है। दूसरी ओर अपने घर में भारतीय शेर कितने खूंखार हो जाते हैं यह बताने की जरूरत ही नहीं।
ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराकर आ रहे युवा भारतीय खिलाडिय़ों से इंग्लैंड को भी धोने की उम्मीद होगी। इंग्लैंड टी-20 की नंबर एक टीम है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे तथा भारत फिलहाल तीसरे पायदान पर है। भारत ने इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर अपनी टीम चुनी है। सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया, ईशान किशन सरीखे खिलाडिय़ों को पहली बार टीम में जगह मिली। आईपीएल 2020 में सभी का प्रदर्शन भी दमदार था। टेस्ट में दमदार खेल दिखाने के बाद ऋषभ पंत की 19 सदस्यीय टी-20 टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार भी चोट के बाद लौट रहे हैं।
टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
टीम इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, मार्क वुड
यह है पांच मैचों का पूरा शेड्यूल
12 मार्च 6:30 शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
14 मार्च 6:30 शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
16 मार्च 6:30 शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
18 मार्च 6:30 शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
20 मार्च 6:30 शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद