होली के अवसर पर यूट्यूब में एवीएफ चैनल में आज ज्योत्सना ताम्रकार का न्यू सॉन्ग फागुन रिलीज होगा। यह एल्बम टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से 28 तारीख को रिलीज नहीं हो पाया। इस सीजी सॉन्ग में ज्योत्सना ताम्रकार के साथ रॉनित रॉय नजर आएंगे। इस सॉन्ग को पियूष ठाकुर और आकांक्षा चतुर्वेदी ने गाया है।
बता दें कि सीजी सॉन्ग फागुन होली के अवसर पर आज दोपहर 1:00 बजे यूट्यूब चैनल एवीएफ में रिलीज होगा।
इनकी सहायता से बना सांग फागुन- गायन- पीयूष ठाकुर एवं आकांक्षा चतुर्वेदी, गीत – अंकित जयसवाल, संगीतकार- एनिक,मिक्स एवं मास्टर – ए. एम. एस, रिकॉर्डिंग – एनिक्स म्यूजिक स्टूडियो, कहानी एवं निर्देशन – अनुराग निर्मलकर, कलाकार – रॉनित रॉय, ज्योत्सना ताम्रकार, डायरेक्टर ऑफ, फोटोग्राफी – नमित राजपूत एवं अनुराग निर्मलकर, एडिटर – अनुराग निर्मलकर, कला निर्देशन – मुकेश उईके, सहायक निर्देशन – हर्ष ऊके एवं आशुतोष सिंह राजपूत, पोस्टर एवं क्रिएटिव डायरेक्टर – वैभव निर्मलकर, सहायक कैमरामैन – वैभव, निर्मलकर एवं अनिरुद्ध सोनी, डांसर – एंटिक्स क्रू, ड्रिल ऑन स्ट्रीट एवं अतुल डांस कंपनी मेक अप एंड हेयर – श्रुति वर्मा, कोरियोग्राफर – अमन खान, प्रोडक्शन – आमिर रज़ा, प्रोड्यूसर – जितेंद्र निर्मलकर, वीडियो – ए वी एफ प्यार की महक उन गलियों के संग बचपन की यादों से होगा मिलन जब दो दीवाने रंगेंगे फागुन के रंग।