80 के दशक में अभिनेता जैकी श्रॉफ का सितारा खूब चमकता था। फिल्मों में वो कभी संस्कारी बेटे का रोल निभाते थे, तो कभी गुंडे मवाली का लेकिन दर्शकों के दिलों में वो हमेशा ही राज करते थे। ‘जग्गू दादाÓ के नाम से मशहूर जैकी अपने सीन्स को बेहतर करने के लिए दिन-रात मेहनत करते थे। इसके साथ ही अभिनेता की खास बात ये थी कि वो अपने को-स्टार्स को भी बेस्ट सीन देने के लिए मोटिवेट किया करते थे। उस वक्त जैकी श्रॉफ और अभिनेता अनिल कपूर की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट थी। दोनों अभिनेताओं ने पर्दे पर कई बार भाइयों का रोल अदा किया है। अनिल और जैकी दोनों ही अपने सीन को परफेक्ट करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे, लेकिन एक फिल्म की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को 17 थप्पड़ जड़े थे। इसके पीछे की वजह क्या है ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने ऐसे तो कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें से ‘राम लखन,परिंदा, ‘कर्मा, ‘रूप की रानी चोरों का राजा, ‘1942: अ लव स्टोरी और ‘कभी ना कभी हिट फिल्में साबित हुई थी। इसी में से एक फिल्म ‘परिंदा की शूटिंग के दौरान ही थप्पड़ जडऩे का वाकया हुआ था।
दरअसल, फिल्म ‘परिंदा की शूटिंग के दौरान अनिल और जैकी के बीच थप्पड़ मारने के सीन की शूटिंग चल रही थी और फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थप्पड़ वाले सीन से संतुष्ट थे। लेकिन अनिल परफेक्ट शॉट चाहते थे इसलिए वो बार-बार रीटेक करवाते रहे। इसी वजह से जैकी ने अनिल को करीब 17 बार थप्पड़ मारे थे। हालांकि, वो थप्पड़ इतने तेज नहीं थे कि अनिल गिर जाते। इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने एक टीवी शो के दौरान किया था। फिल्म ‘परिंदा में अभिनय के लिए जैकी श्रॉफ को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। जैकी श्रॉफ भले ही अब फिल्मों से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आखिरी बार जैकी साल 2017 में आई फिल्म ‘सरकार-2 में नजर आए थे। तो वहीं अनिल कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों को साइन किया हुआ है और उनकी आखिरी फिल्म साल 2020 में ‘एके वर्सेज एक रिलीज हुई थी।
जैकी श्रॉफ के बच्चे अब सिनेमा जगत में शानदार काम कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ के स्टंट और स्टाइल के फैंस दीवाने हैं। तो वहीं उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को पसंद आती है। अभिनेता की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने भले ही फिल्मों में कदम ना रखा हो लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।
अभिनेता ने फिल्म ‘स्वामी दादा से फिल्मों में कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘हीरो से मिली। डायरेक्टर सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हीरोÓ के दौरान ही एक्टर का नाम बदलकर जय किशन से जैकी श्रॉफ किया गया था। जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और उन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया है।