मेलबोर्न (एजेंसी)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के 12वें शतक के बूते भारत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब मौसम की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में भारत ने स्टंप्स तक 277/5 रन बना लिए है। 82 रन की लीड उसके पास है। रवींद्र जडेजा भी फिफ्टी के करीब है।
इससे पहले आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अच्छे हाथ दिखाए। 45 रन की पारी खेलने के बाद वह पैट कमिन्स के शिकार बने। इसके बाद 17 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा भी चलते बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने जमने का प्रयास किया लेकिन 29 रन के स्कोर पर हनुमा आउट हो गए। इसके बाद भारतीय कप्तान रहाने ने पहले ऋषभ पंत व उसके बाद रविन्द्र जडेजा के साथ नाबाद साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।