भिलाई। छत्तीसगढ़ के लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच दुर्ग में कोरोना बम फटा। पिछले 24 घंटों में यहां से 30 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें बीएसएफ के 12 जवान व नंदिनी थाना के तीन पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं स्पर्श हॉस्पिटल का एक डॉक्टर व एक स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 101 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर से भी 10 नए मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 101 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 82 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 30 मामले दुर्ग जिले में दर्ज किए गए। इसके अलावा जशपुर से 25, गरियाबंद से 6, रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 8, राजनांदगांव से 5, महासमुंद व रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं आज 82 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2795 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें 2150 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 632 हो गई है। अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।